बिहारबेगुसराय

बेगूसराय खोदावंदपुर थाना अंतर्गत मेघौल बेदुलिया में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान उपद्रवियों ने हर्ष फायरिंग किया एक युवक हुए जख्मी

मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान उपद्रवी तत्वों द्वारा हर्ष फायरिंग में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी, घटना मेघौल पंचायत के बिदुलिया गांव की। खोदावंदपुर/बेगूसराय। शुक्रवार की शाम मेघौल पंचायत के बिदुलिया गांव स्थित बुढ़ीगंडक नदी के तटबंध पर मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान उपद्रवी तत्वों द्वारा हर्ष फायरिंग किए जाने से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक की पहचान मेघौल पंचायत के बिदुलिया गांव स्थित वार्ड दो निवासी मणिभूषण महतो के 18 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार के रूप में की गयी. सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान अचानक गोली चलने की आवाज से अफरातफरी मच गयी. मौके पर उपस्थित लोग इधर उधर भागने लगे. वहीं कुछ स्थानीय लोगों ने जख्मी धीरज को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में भर्ती करवाया, जहां डयूटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से जख्मी किशोर को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में भी ले लिया है. घटना की सूचना पर खोदावन्दपुर थाना पहुंचे मंझौल एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन, पुलिस निरीक्षक नयन कुमार वर्मा, चेरियाबरियारपुर थानाध्यक्ष विवेक भारती, खोदावन्दपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार हिरासत में लिये युवक से गहन पूछताछ कर रहे हैं.

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!