छत्तीसगढ़
ड्यूटी पर जा रहे कर्मचारियों की दर्दनाक मौत, ट्रेलर ने कुचला

कोरबा। जिले में रविवार को तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक ओमप्रकाश कुसमुंडा के एस. ई.सी.एल गेवरा खदान में ठेकेदार के अंडर काम करता था। उसकी ड्यूटी फर्स्ट हाफ में सुबह 6:00 बजे से लगी हुई थी। वह ड्यूटी के लिए घर से निकला था जहां मानिकपुर बायपास मार्ग कदमहा खार के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।