Uncategorizedछत्तीसगढ़धमतारी

अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी के विरुद्ध नगरी पुलिस द्वारा की गई वैधानिक कार्यवाही

इतनी मात्रा में सरकारी दारू अवैध दारू बेचने वालों के पास आती कहां से है कहीं ना कहीं बिना मिली भगत के संभव नहीं है यह जांच का विषय

अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी के विरुद्ध नगरी पुलिस द्वारा की गई वैधानिक कार्यवाही

नगरी…17/2/24…अशोक संचेती

आरोपी से 03 नग बियर, 05 नग गोवा,18 नग प्लेन, प्रयुक्त मो.सा. जुमला किमती17670/-रूपये किया गया जप्त

आरोपी के विरुद्ध नगरी पुलिस द्वारा धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

Related Articles

नगरी पुलिस को मुखबिर से सुचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति द्वारा मोटर सायकिल में अवैध रुप से शराब रखकर ब्रिकी करने नहर नाली मोड जंगल पारा नगरी तरफ जा रहा है कि सूचना पर थाना प्रभारी नगरी द्वारा तत्काल थाने स्टॉफ को रवाना कर चीर घर कि ओर जाने वाली नहर नाली मोड़,जंगल पारा,नगरी में मोटर सायकिल रोककर संदेही से नाम पूछने पर अपना नाम कैलाश साहू पिता स्व० अर्जुन साहू बताया जिसके मोटर साइकिल को चेक करने पर एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी मे 03 नग बियर, 05 नग गोवा, 18 नग प्लेन को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना नगरी में
अप० क्र -17/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है।
जप्त संपती एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी मे 03 नग बियर, 05 नग गोवा, 18 नग प्लेन, 01 नग सीडी 100 मो०सा० जुमला किमती 17670/- रुपये।
*नाम आरोपी- कैलाश साहू पिता स्व० अर्जुन साहू साकिन वार्ड क्र. 09 साकरा रोड नगरी थाना-नगरी,जिला- धमतरी(छ.ग.)

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नगरी निरी. सन्नी दुबे, सउनि० तान सिह साहू, श्रीराम पटेल, प्रआर० प्रशांत शुक्ला, आर० धरम राजपुत, पंकज प्रधान, कल्याण नेताम, योगेश साहू, केशव पटेल, मानसिग मरकाम, चालक हेमलाल ध्रुव व थाना स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!