A2Z सभी खबर सभी जिले कीदेश

पुल की रेलिंग से टकराई बाइक, दोनों सवार नहर में गिरे, एक की मौत, साथी की हालत गंभीर

पुल की टूटी रेलिंग बन चुकी है कई बाइक सवारों का

पीलीभीत के गजरौला इलाके में तेरह मील के पास रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। नहर की रेलिंग से टकराने के बाद बाइक सवार दो युवक नहर में जा गिरे। इनमें से एक युवक की डूबकर मौत हो गई।

डूबने से अवनीश नाम के युवक की मौत हो गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद उसका शव नहर से बरामद किया गया। साथी की हालत गंभीर है।

कोतवाली बीसलपुर के गांव परसिया निवासी अवनीश (26) और थाना अमरिया के दीनारपुर निवासी सुमित (25) रविवार की सुबह घुघंचाई की ओर से बाइक से घर लौट रहे थे। वह दोनों जेसीबी चलाते थे। इसी दौरान गजरौला इलाके में तेरह मील के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर नहर की रेलिंग से टकरा गई।

दोनों युवक उछलकर नहर में जा गिरे। आसपास काम कर रहे लोगों ने जैसे-तैसे सुमित को तो निकाल लिया, लेकिन पानी का बहाव अधिक होने के कारण अवनीश की डूबकर मौत हो गई। हादसे की सूचना पर गजरौला पुलिस पहुंच गई। स्थानीय लोगों की मदद से अवनीश की तलाश शुरू कराई गई। करीब एक घंटे के बाद युवक का शव नहर से निकाला जा सका।

गजरौला पुलिस ने मामले की जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायल साथी सुमित को उपचार के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!