A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

सर्बदलीय जन एकता मंच की आवश्यक बैठक सम्पन।

जमशेदपुर आज दिनांक 12 फरबरी को साकची सरकार बिल्डिंग में सर्ब दलिए जन एकता मंच की एक आवश्यक बैठक हुई सम्पन।



… सर्वदलीय जन एकता मंच की एक आवश्यक बैठक आज दिनांक: 12/02/24 साकची स्थित सरकार बिल्डिंग कार्यालय (प्रथम तल्ला) परिसर में संपन्न हुआ आज के इस बैठक का अध्यक्षता जेपी आंदोलनकारी सह पूर्व छात्र नेता योगेश शर्मा ने किया बैठक का संचालन छात्र संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव आचार्य ने किया! आज के इस बैठक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गांधीवादी नेता, वरिष्ठ समाज सेभी श्री विष्णु भगवान पाठक एवं श्री सुरेश दत्त पांडे जी मुख्य रूप से उपस्थित हुए आज के इस बैठक में कल दिनांक :13 /02/ 2024, दिन मंगलवार, सुबह 11:30 बजे जमशेदपुर शहर एवं इसके आसपास के जन सुविधाओं को लेकर जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम डीसी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जाएगा सर्व समिति से निर्णय लिया गया ! अंत में धन्यवाद का विज्ञापन शिक्षाविद आलोक रंजन ने दिया आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित विनोद डे, विकास कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, भगवत मुखर्जी, अमन खान, शाहिद खान, सपन रॉय, प्रियजीत कौर, प्रमोद गोप, कन्हैया पांडे, बीबी पाठक, विकास कुमार, एचडी पांडे, संदीप शर्मा, मूसीन खान, हाजि मोहम्मद मोहसिन, प्रमोद कुमार सिंह, कृष्ण बनर्जी, सोमनाथ बनर्जी, मुकेश सिंह, सुशांत कुमार, अभिषेक शर्मा, लकी खान, संजय सिंह, अनुपम भट्टाचार्य, विवेक महतो, कार्तिक मुंडा, राजेश गोप, अजय माझी, जितेंद्र महतो, आकाश तारा, लव सिंह, राजू सिंह, नीलू सिंह, सुप्रियो शाह, गुरमीत सिंह, अरुण पांडे, सुनील सिंह, मनदीप सिंह, हरमन सिंह, जितेंद्र प्रमाणिक, रिशु गुप्ता, सौरभ सिंह, विकास सिंह, आशीष पात्रो सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे!

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!