
कलेक्टर ने जन चौपाल में सुनी लोगों की समस्याएं, दिए निराकरण के निर्देश
जन चौपाल में प्राप्त हुए 41 आवेदन
महासमुंद 12 फरवरी 2024/ जिला कार्यालय में आज आयोजित जन चौपाल में जिले के दूरस्थ क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने कलेक्टर से मुलाकात की और उनके समक्ष अपनी मांगे व समस्याएं रखी। कलेक्ट्रेट में आयोजित जनचौपाल में 41 लोगों ने अपनी मांगों और समस्याओं को लेकर आवेदन दिए। उपरोक्त आवेदनों पर कलेक्टर ने निराकरण और आवश्यक कार्यवाही हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। जनचौपाल कार्यक्रम में आर्थिक सहायता, वन भूमि में अधिकार पट्टा, भूमि का सीमांकन करने, श्रम पेंशन दिलवाने, धान बोनस की राशि, राशन कार्ड बनाने, प्रधानमंत्री आवास दिलवाने, ऑनलाइन अभिलेख दुरुस्त न होने सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर की निगरानी एवं देखरेख में प्राथमिकता से जन चौपाल में प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है। जन चौपाल में दूरस्थ क्षेत्रों से अपनी समस्या लेकर पहुंचने वाले अनेक आवेदकों से कलेक्टर ने कहा कि जिला मुख्यालय आने से पूर्व एक बार संबंधित क्षेत्र के एसडीएम, जनपद सीईओ और तहसीलदार को अपना आवेदन अवश्य दें। वहां कार्यवाही नहीं होने पर कलेक्टर जनचौपाल में आएं, ताकि आवागमन में व्यर्थ पैसे बर्बाद न करना पड़े। जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर श्री आशीष कर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।