A2Z सभी खबर सभी जिले की

होमवर्क न करने पर छात्र को पिटा परिजनों ने किया हंगामा

अलीगढ़ न्यूज

लोधा थाना क्षेत्र के गांव हरदासपुर के खेरेश्वर महादेव मंदिर  के समीप एक एक निजी स्कूलों में कक्षा के छात्र को बेरहमी से पीटने का आरोप एक शिक्षक पर लगा है परिजनों ने स्कूल मैं हंगामा किया छात्र के पिता ने थाने मैं तहरीर दी स्कूल प्रबंधन ने शिक्षक को हटा दिया है लोधा के गांव रुस्तमपुर अखंन निवासी कन्हैया ने बताया कि पुत्री अक्षरा व अभय छह वर्ष एसकेडी स्कूल मैं पढ़ते हैं उन्होंने आरोप लगाया मंगलवार को होमवर्क पूरा न करने पर शिक्षक नरेश कुमार ने बच्चे को बेरहमी पीटा जिसकी जानकारी उसने घर पहुंच कर दी जिस पर परिजनों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया और शिक्षक को बुलाने की मांग की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंचे गयी परिजनों को शांत किया पिता ने इस संबंध में शिक्षक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है वही पिता ने पुलिस पर समझौते के लिए दबाव बनाने का भी आरोप लगाया है कोतवाल अंकित सिह ने बताया की तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है स्कूल के प्रबंधक योगेश सारस्वत ने कहा कि शिक्षक की ग़लती को देखते हुए उसे स्कूल से निकाल दिया गया है

Back to top button
error: Content is protected !!