
अखिल भारतीय जनवादी महिला संघ (एडवा) की नौवीं जिला आम सभा 19 अगस्त को विजयनगरम में आयोजित की जाएगी, अध्यक्ष सचिव के. पुण्यवती और पी. रामनम्मा ने बताया। मंगलवार को स्थानीय एलबीजी भवन में आयोजित एक बैठक में बैठकों से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। संघ की उपाध्यक्ष आर. कृष्णवेणी और सहायक सचिव वी. लक्ष्मी ने एडवा के साथ आम सभा का दीवार समाचार पत्र जारी किया। उन्होंने कहा कि एडवा लोकतंत्र और समानता के लिए संघर्ष करेगी।