A2Z सभी खबर सभी जिले कीChhattisgarh Elections 2023Uncategorizedअन्य खबरेबरेली

ऐसी क्या मजबूरी है नगर निगम बरेली की की ब्लैक लिस्ट फर्म को टेंडर दे दिया

16:15 Forwarded क्या मजबूरी है नगर निगम बरेली की जो एक बार फिर से भ्रष्ट फर्म को टेंडर दे दिया आज दिनांक 15/05/2025 को अखिल भारतीय वीर दल भारत के तत्वधान में एक पत्र नगर आयुक्त बरेली को प्रेषित किया जिसमें पूर्व में ब्लैकलिस्ट फर्म आनंद नारायण कोटैक्ट्रर A.N.C के मालिक आनंद साहू द्वारा बरेली में वार्ड की सफाई का ठेका डाले जा ने पर निगम को याद दिलाया कि ये पूर्व में कितनी भ्रष्ट कम्पनी रही है इस फर्म पर न हीं ईपीएफ और ना ही ई एस आई रजिस्ट्रेशन है संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौहान ने बताया कि किस तरह इन्होंने 2023 में निगम डोर टू डोर का युजर चार्ज 1.5 करोड़ रुपए खुद वसूल कर हड़प लिया हमारे संगठन अखिल भारतीय वीर दल भारत ने जब इस मामले को 2023 में उठाया तो ये घोटाला सामने आया इसी को लेकर इन्हे ब्लैकलिस्ट भी किया जा चुका है पूर्व में 350 कर्मचारियों का वेतन नहीं दिया और तो और जो शर्त खुद निगम ने नियत की है उस शर्त के अनुसार जो फर्म सम्बन्धित कार्य का अनुभव नहीं रखती होगी उस को ठेका नहीं दिया जाएगा आदि विभिन्न बिंदुओं को लेकर आज अखिल भारतीय वीरदाल भारत ने एक पत्र जारी कर नगर आयुक्त को अवगत कराया साथ ही साथ अपने निगम

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

Back to top button
error: Content is protected !!