
बेगूसराय में मचा कोहराम निमाचन्दपुरा थाना क्षेत्र के पारना गांव के रहने वाली प्रतिभा कुमारी गोपालगंज के सिद्धार्थ नगर थाना में सब इंस्पेक्टर पद पर हैं थीं किसी कारण कोर्ट के काम के लिए अपने ड्राइवर अंजय कुमार के साथ आल्ट्रोकार से निकल ली कुछ दुर जाने के बाद पम्प पर तेल लेना था जैसे कार को घुमाया वैसे ही तेज़ रफ़्तार सीमेंट लढा ट्रक कार के उपर पलटी मार दिया जिससे कार पुरी तरह से चिपक गया।कार में सवार ड्राइवर अंजय कुमार व सब इंस्पेक्टर प्रतिभा कुमारी को मौके पर मौत हो चुकी जैसे ही खबर सिद्धार्थ नगर थाना को सुचना मिली सभी घटना स्थल पर पहुंचे दोनों शव को थाना में रखा फिर परिजनों को सुचना दिया जैसे ख़बर परिजनों को मिली वैसे ही कोहराम मच गया पुरे पंचायत सहित जिला में शोक का लहरें छा गया प्रतिभा कुमारी की पती बेगूसराय में जाॅब करता था। इनके दो छोटे छोटे बच्चे भी हैं प्रतिभा कुमारी की माइके बेगूसराय के बखरी थाना के मौजी गांव था। माता पिता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
पोस्टमार्टम के बाद बेगूसराय शव को भेजा गया जहां पर अंतिम संस्कार किया गया।