A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशमुरादाबाद
कांठ में रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से खादरवासी चिंतित
पर्वतीय, मैदानी क्षेत्रों को रही बारिश बढ़ा रही नदी का पानी * कई गांवों के ग्रामीणों को सता रहा है बाढ़ का खतरा


कांठ (मुरादाबाद, यूपी)
लगातार हो रही बारिश ने कांठ के खादर क्षेत्र से होकर गुजर रही रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ा दिया है। जिसे लेकर खादरवासियों की चिंता भी बढ़ गई है। लोगों का कहना है कि यदि ऐसे ही बारिश होती रही तो पानी नदी से बाहर निकलकर खेतों में फैल जाएगा। जिससे फसलें तबाह हो जाएंगी।
पिछले कई दिन से रही बारिश के कारण के कारण रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ चल रहा था, शनिवार को एक साथ काफी बढ़ गया। जिसे लेकर खादर क्षेत्र के बहादरपुर खद्दर, गोपालपुर, फजलाबाद, बेगमपुर, मिश्रीपुर, महदूद कलमी, भैंसली जमालपुर, सलावा, समदपुर, छज्जूपुरा दोयम, बुनियादपुर, सीकरी, गोलापांडे उर्फ संदलीपुर, खैमपुर सैफुल्लापुर, मुज्जफरपुर टांडा, शेरपुर, रूस्तमपुर, चौंदरी अकबरपुर, मानपुर मुज्जफरपुर, सलेमपुर, खानपुर मुज्जफरपुर, बीबीपुर, मौहड़ी हजरतपुर, मुस्तफापुर मंझरा खंडशाल, मल्लीवाला, कुम्हरिया जुबला, हसनगढ़ी, रामनंगला उर्फ रानीपुर, राजीपुर खद्दर, दरियापुर, रफायतपुर, जहांगीपुर चकफेरी, फरीदपुर भैंडी, पाइंदापपुर, रामसराय आदि गांवों के ग्रामीणों और किसानों की चिंता बढ़ गई। खादर क्षेत्र के किसानों का कहना है कि नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है। यदि पानी ऐसे ही बढ़ता रहा तो यह नदी से बाहर निकलकर खेतों में फैल जाएगा। पिछले वर्ष खेतों में फैले नदी के पानी भारी तबाही मचाई थी।
तहसीलदार कांठ ने की बाढ़ सुरक्षा की समीक्षा
लगातार हो रही बारिश के कारण रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने का सिलसिला तेजी से चल रहा है। जिसे लेकर संभावित बाढ़ को लेकर तहसील प्रशासन अलर्ट हो गया है। कांठ तहसील के तहसीलदार आनंद कुमार नायक ने बाढ़ सुरक्षा की समीक्षा की। उन्होंने कांठ के खादर क्षेत्र में गांव राजीपुर खद्दर पहुंचकर यहां स्थापित बाढ़ चौकी का भ्रमण कर ग्रामीणों को जागरूक भी किया। उन्होंने राजस्व निरीक्षकों और लेखपालों को दिए हैं।
रिपोर्ट: पंकज कुमार
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज, कांठ/मुरादाबाद