
विधायक हरदीप सिंह डंग ने अवैध कॉलोनी को वैध करने के मामले में जारी निर्देश के बारे में जानकारी मिली। इसके जवाब में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रदेश में की समस्या काफी है। एक नेक्सस काम कर रहा है जिसको रोकने के लिए मुख्यमंत्री ने कड़े कानून बनाने के निर्देश दिए और इसके लिए विभाग कम कर रहा है। विजय वर्गी ने कहा कि हम अवैध को वैध नहीं कर रहे हैं लेकिन स्थानीय नागरिकों को सुविधा मिले उसका ध्यान रखना पड़ता है। कई बार इसके राजनीतिक कारण होते हैं। विधायक ढंग ने कहा कि जहां कभी खेत हुआ करते थे वहां कॉलोनी काटकर काम किया जा रहा है जो 15 साल से बीस साल से पहले से बनी है वह अवैध घोषित है उसे वैध किया जाना चाहिए। डंग ने कहा कि उज्जैन, इंदौर में डेवलपमेंट हो रहा है लेकिन छोटे शहर इन नियमों के चलते विकास से वंचित हैं। इसके जवाब में मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि जमीन को लेकर शिकायतें हैं। कलेक्टरों को निर्देश देंगे कि नगरीय निकायों की जमीन का एरिया स्पष्ट करें। अवैध कॉलोनी को वैध तो नहीं करेंगे लेकिन नागरिक सुविधा मिल जाए, इसके लिए काम किया जाएगा।