
- मनरेगा में हो रहा बड़ा खेल, लग रही मजदूरों की ऑनलाइन हाजिरी
घर बैठे मजदूर ले रहे हैं मनरेगा की मजदूरी,
कार्यस्थल पर कोई भी मजदूर मौजूद नहीं
चांदा।।सुल्तानपुर
प्रतापपुर कमैचा विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत पूनीभीम पट्टी गांव
में चांदा थाना के पीछे पानी से भरे अमृत सरोवर में मनरेगा के तहत आज 98 मजदूर ऑनलाइन हाजिरी के अनुसार काम कर रहे हैं जब इसकी पड़ताल करने हमारी टीम पहुंची तो देखा कि अमृत सरोवर में पानी भरा हुआ है और वहां पर एक भी मजदूर काम करते नहीं पाया गया जबकि वह अमृत सरोवर पूर्व में ही जेसीबी से खोदा जा चुका है और उस अमृत सरोवर में वर्तमान समय में पानी से भरा हुआ है जहां पर खुदाई यह निर्माण जैसी कोई भी काम करना असंभव है। लगातार प्रधान और मजदूरों की मिली भगत से फर्जी तरीके से मनरेगा में ऑनलाइन हाजिरी लग रही है और सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को पलीता लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं प्रधान से बात होने के बाद प्रधान ने साफ-साफ कहा कि मेरे यहां कोई काम नहीं हो रहा है तो आखिर मजदूरों की हाजिरी कौन लग रहा है गंभीर विषय यह है कि आखिर किस तालाब की फोटो मौके पर लगाई जा रही है और वहां की वास्तविकता क्या है सचिन और जिम्मेदार APO मनरेगा इस बात से कैसे बेखबर हो सकते हैं और वह तालाब पहले से ही जेसीबी मशीन से खोदा जा चुका है जिले का अगर देखा जाए तो 99% सिर्फ फर्जीवाड़ा करके पैसा निकाला जा रहा है और सरकार को चूना लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है जिम्मेदार कुंभ करणी नींद से कब जागेगें। एक तरफ जहां खोजे मजदूर नहीं मिल रहे हैं वहीं जिले में मनरेगा के नाम पर लूट की खुली छूट चल रही है।