
भारती एयरटेल एवं वीआई जुलाई से से अपने टैरिफ प्लानो मे वृद्धि करने के साथ मोबाईल सेवा शुल्क लागू करेगे। भारती एयरटेल ने तीन जुलाई से प्रीपेड और पोस्टपेड मोबाईल टैरिफ मे बढ़ोतरी की घोषणा की है। जबकि इसके पहले रिलायंस जियो ने दरों मे वृद्धि की घोषणा की थी। दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आईडिया ने भी जुलाई माह मे टैरिफ प्लानो मे बढ़ोतरी की घोषणा की है ।मोबाईल ऑपरेटरो की ओर से टैरिफ मे बढ़ोतरी 10वी स्पेक्ट्रम नीलामी के तुरंत बाद हुई है जो उद्योग जगत से मिली प्रतिक्रिया के साथ सिर्फ दो दिनो मे समाप्त हो गई।