सिद्धार्थनगर 

कलेक्ट्रेट सभागार में ज़िले की परियोजनाओं की हुई समीक्षा बैठक

जिलाधिकारी का निर्देश पुलिया/सड़क निर्माण कार्य बरसात से पहले पूर्ण करे

सिद्धार्थनगर. एम.आई.एस. एक करोड़ से ऊपर की परियोजनाओ की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं के संबंधित अधिकारियों से जनपद में चल रहे निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। जनपद में कराये जा रहे निर्माण कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को निर्देश दिया कि भूमि से संबंधित किसी भी कार्यदायी संस्था का प्रकरण लम्बित चल रहा हो तो उसके निस्तारण के संबंध में कार्यवाही सुनिश्चित कराये। सभी कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी के माध्यम से विद्युत कनेक्शन हेतु पत्र लिखने का निर्देश दिया। सीएनडीएस विभाग के अधूरे कार्यो को पूर्ण कराने का निर्देश दिया। जिन भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है उन्हें हैण्डओवर कराने का निर्देश दिया। पुलिस विभाग के आवास के बारे में संबंधित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि पुलिस लाइन में कार्य चल रहा है। कठेला में थाना भवन का निर्माण हेतु यू0सी0 भेजी गयी है। बाढ़ बचाव से संबंधित बन्धो के गैप भरने की समीक्षा हेतु सिचांई विभाग एवं ड्रेनेज खण्ड को निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बरसात से पूर्व जो कार्य हो रहे है जैसे पुलिया/सड़क निर्माण कार्य अधूरे न छोड़े। जिन विभागो का टेन्डर हो गया है शीघ्र ही समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कराकर कार्य प्रारम्भ कराये। आवास विकास परिषद, सी.एन.डी.एस., यूपी सिडको व अन्य सभी कार्यदायी संस्थाओं के कार्यों की समीक्षा की गयी। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 डी0के0चौधरी, पी0 डी0 नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी गोपाल प्रसाद कुशवाहा, जिला कृषि अधिकारी मो0 मुजम्मिल, अधिशासी अभियन्ता लोे0नि0वि0 (प्रा0ख0), इटवा खंड, बांसी खंड, तथा समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!