
राहुल गंगवार (वंदे भारत न्यूज live) अलीगढ़ -: मंगलवार को नई दिल्ली में अपना पदभार ग्रहण करने के बाद भारत सरकार के नए केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा डाक और संचार विभाग दोनों ही सेवा के विभाग है जो देश की जनता को जोड़ने का कार्य करते हैं उन्होंने कहा पिछले 10 वर्षो में संचार के क्षेत्र में जो विकास हुआ है उस विकास को आगे ले जाना हमारी प्राथमिकता होगी.