बरबीघा खबर: नाली के समीप जिंदा मिली नवजात बच्ची, कपड़ों में लिपटी मिली.. तरुण कुमार की रिपोर्ट

👉 संवाददाता:तरुण कुमार सिंह..
👉 लोकेशन: बरबीघा रेफरल अस्पताल…
👉 शेखपुरा/ बरबीघा/ रेफरल अस्पताल के पीछे नाली के बगल में नवजात बच्ची: शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर परिषद के अंतर्गत पढ़ने वाला अस्पताल, यानी बरबीघा रेफरल अस्पताल, के पीछे नाली के बगल में एक नवजात बच्ची लावारिस हालत में मिलने की सूचना स्थानीय लोगों को मिली थी. सुबह सैर करने के लिए लोगों ने जब नवजात बच्ची की रोने की आवाज सुनी तो नाली के समीप पहुंचे लोगों ने उसे बच्ची को रोते हुए देखा। जिसे देखकर हर कोई दहल गया। कपड़ों में लिट्टी बच्ची के शरीर पर चिट्टियां लटकी हुई थी और वह दर्द से रो रही थी। कयाश लगाया जा रहा है कि बच्ची को जन्म देने के बाद किसी ने कपड़े में लपेट कर नाली के पीछे फेंक दिया होगा। लेकिन कुदरत का करिश्मा ऐसी की बच्ची सुबह तक जिंदा मिली। वहीं घटना की खबर सुनकर वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। तभी एक स्थानीय महिला ने ममता दिखाते हुए बच्ची को सीने से लगाया और बच्ची को लेकर रेफरल अस्पताल पहुंची। जहां बच्ची को गंभीर स्थिति में देखते हुए तत्काल ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने नवजात बच्ची को सदर अस्पताल भेज दिया। जहां नवजात को शेखपुरा सदर अस्पताल के शिशु केयर सेंटर के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। नवजात बच्ची की स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं घटना की खबर सुनकर बाल संरक्षण इकाई की सामाजिक कार्यकर्ता श्रीनिवास सदर अस्पताल पहुंची और चिकित्सकों से बच्ची की स्थिति का जायजा लिया और बेहतर इलाज का अनुरोध भी किया है। इस संबंध में बरबीघा रेफरल अस्पताल प्रभारी फैजल अरशद ने बताया कि नवजात बच्ची प्रीमेच्योर थी। जिसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए शेखपुरा सदर अस्पताल के एसएनसीयू मैं भर्ती कराया गया है।
बताते चले की भला हो उसे महिला को जिन्होंने नवजात बच्ची को उठाकर तत्काल अस्पताल पहुंचाया। इस संबंध में बाल संरक्षण पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताएं कि बरबीघा में नवजात बच्ची पाए जाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही हमारे सामाजिक कार्यकर्ता शेखपुरा सदर अस्पताल पहुंचे। बच्ची प्रीमेच्योर बताई जा रही है। साथ ही उसकी स्थिति गंभीर है।
👉 इसे भी पढ़ें : पिछले सप्ताह कल 151 गिरफ्तारियां, शेखपुरा एसपी.
👉 रिपोर्ट तरुण कुमार सिंह का शेखपुरा खबर से
👉 हमें फॉलो करें:व्हाट्सएप,ट्विटर,फेसबुक पेज,इंस्टाग्राम,टेलीग्राम एप इत्यादि के माध्यम से आप मुझे फॉलो कर सकते हैं