
शक्ती जिला –राष्ट्रीय मानवाधिकार एवम् साजिक न्याय आयोग ने पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण बचाने का लिया संकल्प
वृक्ष हैं तो जल है …और जल है तो जीवन है…अधिवक्ता चितरंजय पटेल
आज तपती धूप, बढ़ते तापक्रम में जीवन दुभर होते जा रहा है तथा पर्यावरण संतुलन तार तार हो रहा है तब हम सबको संकल्प लेने का वक्त है कि अधिकाधिक पौधे लगाएं… क्योंकि वृक्ष हैं तो जल है …और जल है तो जीवन है, यह बात राष्ट्रीय मानवाधिकार अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग, जिला सक्ती द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित वृक्षारोपण एवम् संकल्प समारोह के अवसर उच्च न्यायालय अधिवक्ता एवम् मानवाधिकार आयोग लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष चित रंजय पटेल ने कहते हुए बताया कि अभी अभी नव तपा के दिनों प्रथम बार प्रदेश ५० डिग्री सेंटीग्रेट का अधिकतम तापमान से त्वचा जल रही थी जिसका एकमात्र कारण वृक्षों की अंधाधुंध कटाई हो रही है जबकि कटाई की तुलना में पौधारोपण अभी भी न के बराबर है इसलिए पर्यावरण दिवस पर हम सभी संकल्प लें कि इंसानियत के नाते ही सही स्वयं वृक्ष लगाएं और उसकी सुरक्षा व देखभाल भी स्वयं ही करेंगे ।
आज घनश्याम वाटिका ऑफिसर्स कॉलोनी सक्ती में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के पदाधिकारी एवम सदस्यों आगामी कार्ययोजना को लेकर एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई जिसमें पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण के साथ सभी सदस्यों ने इस साल २०२४ में शासन_प्रशासन एवम सामाजिक संगठनों के सहयोग से जिले में करीब ५,००० पौधे लगाकर मानवाधिकार आयोग के सदस्योंं के द्वारा उनका पोषण करने का निर्णय लिया गया तथा शीघ्र ही जिला प्रशासन के सहयोग से वृक्षारोपण अभियान शुरू किया जाएगा।
आज विश्व पर्यावरण दिवस समारोह में जिला अध्यक्ष महेंद्र बरेठ, मीडिया प्रमुख योम लहरे, महिला प्रमुख कांता यादव, उदय मधुकर, रेवती नंदन पटेल आदि जिला पदाधिकारियों की गरिमामय सहभागिता रही तथा सभी ने घनश्याम वाटिका फलदार वृक्ष जामुन, सीताफल आदि का रोपण किया गया। इन पलों में जिला एथलेटिक संघ के द्वारा घनश्याम वाटिका में संचालित एथलेटिक शिविर के प्रशिक्षार्थी बच्चों को अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई पश्चात उपस्थित जनों को पटेल परिवार की ओर से प्राकृतिक रूप से पेड़ में पके आम भेंट की गई। आज के आयोजन में डा विजय लहरे, मीडिया से योम लहरे, उदय मधुकर, अनीता पटेल, मांडवी साहू, एथलेटिक संघ के सचिव एन पी गोपाल एवम प्रशिक्षार्थी बच्चों की गरिमामय सहभागिता रही।