
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यकर्ताओ ने शुक्रवार को रेशमबाग मैदान मे पथ संचलन कार्यक्रम किया। कार्यकर्त्ता विकास वर्ग द्वितीय रेशमबाग स्थित हेडगेवार स्मारक भवन मे चल रहा है। इसका शुभारंभ 17 मई को हुआ समापन 10 जून को होगा। इस अवसर पर अहिल्याबाई होल्कर जन्म शताब्दि पर सकरदरा चौक पर अहिल्या देवी प्रतिमा को नमन किया गया। पथ संचलन स्मृति मंदिर के मुख्य द्वार से होते हुए केशव द्वार,जनरल आवारी चौक, पक्कवासा आयुर्वेदिक अस्पताल हनुमान मंदिर कमला नेहरू चौक, सकरदरा चौक, गजानन चौक हनुमान मंदिर मार्ग होते हुए वापस रेशमबाग मैदान पहुंचा। पथ संचलन का जगह-जगह स्वागत किया गया।