
*महिला ने लगाया युवक पर दुषकर्म करने का आरोप*
*रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी*
मैनपुरी जनपद के कुर्रा थाना क्षेत्र में महिला के साथ दुषकर्म करने का एक मामला प्रकाश में आया है।29 मई दिन बुधवार को पीड़िता घर में अकेली थी और नहाने गई हुई थी उसी समय गांव निवासी नीरज पुत्र मौजीराम घर में घुस आया और जबरन कमरे में खींच ले गया और दुषकर्म किया।इस मामले में पीड़िता ने थाना पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है और आरोपी युवक की तलाश कर रही है।
मामला थाना कुर्रा क्षेत्र से जुड़ा है। गांव निवासनी महिला ने पुलिस में तहरीर देते हुए कहा कि 29 मई दिन बुधवार को वह घर में अकेली थी ।और मकान में बने स्नान घर में नहाने गई हुई थी उसी समय गांव निवासी नीरज पुत्र मौजीराम घर में घुस आया। और उसे जबरन खीच कर कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया और गाली गलौज करते हुए धमकी दी कि अगर पुलिस में शिकायत की या किसी को बताया तो उसे जान से मार देगा। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। और आरोपी युवक को तलाश कर रही है।