A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरे

मानव तस्करी के आरोप में होटल संचालक गिरफ्तार। एनआईए की टीम स्थानीय पुलिस के साथ की कार्रवाई। गोपालगंज।। नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर में सोमवार की देर रात एनआईए की टीम नगर थाना की पुलिस के सहयोग से छापेमारी की जहां एक होटल संचालक को गिरफ्तार किया गया। आरोपी का थावे में एमके इंटरनेशनल नाम से एक होटल चलता है गिरफ्तार आरोपी हजियापुर के रहने वाले केशव सिंह का पुत्र प्रहलाद सिंह बताया जा रहा है इस मामले में आज पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 26.05.2024 को नगर थाना पर संजीत कुमार यादव पे० राजनारायण यादव सा0 करमैनी मोहब्बत थाना कुचायकोट के द्वारा एक आवेदन दिया गया जिसमे वादी द्वारा बताया गया कि प्रहलाद सिंह पे० केशव सिंह द्वारा मुझे कंबोडिया में सेफ्टी इंचार्ज के कार्य हेतू भेजा गया था। वहाँ के एजेंट द्वारा मुझे पाकिस्तान के एक व्यक्ति को सौंप दिया गया और बोला गया कि यह आपको कार्य के बारे मे बता देगा। वहाँ मुझसे online scheme का काम करवाया जाने लगा, दो चार दिन बाद कंपनी के बारे में पता चला कि यह कंपनी लोगो को गलत तरीके से फसाकर पैसा वसूलती है तो मैंने वह काम करने से इंकार कर दिया। फिर Dexi Gang कंपनी के कर्मचारी बोले कि तुम्हारे एजेंट को हमलोगों ने 2,000 डॉलर दिया है वह पैसा मिलेगा तब हमलोग तुम्हे यहां से जाने देगें। मुझे वहा भेजने के लिए प्रहलाद सिंह 1,40,000 रूपया लिए थे। जिस संर्दभ में नगर थाना कांड 386/24 दिनांक 26.05.2024 धारा 418/419/420/370 / 374 / 120 (बी) भा०द०वि० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में NIA टीम एवं नगर थाना टीम की संयुक्त छापेमारी में नगर थाना अंतर्गत हजियापुर से प्रहलाद कुमार सिंह पे० केशव सिंह (एम० के० ट्रेनिंग सेंटर के संचालक) सा० हजियापुर रामनरेश नगर वार्ड न0-26 थाना नगर जिला गोपालगंज को गिरफ्तार किया गया। एम०के० ट्रेनिंग सेन्टर के आड़ में प्रलहाद कुमार सिंह द्वारा विदेश भेजने के नाम पर पैसा लेकर मानव तस्करी किया जाता था। अब आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से अनुसंधान कर रही है। और इस रैकेट में कौन-कौन से लोग शामिल हैं तथा इसके और भी कई लोग शिकार हुए हैं इन सभी बिंदुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है।

एनआईए एवं गोपालगंज पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में मानव तस्करी के आरोप में होटल संचालक गिरफ्तार।

गोपालगंज।। नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर में सोमवार की देर रात एनआईए की टीम नगर थाना की पुलिस के सहयोग से छापेमारी की जहां एक होटल संचालक को गिरफ्तार किया गया। आरोपी का थावे में एमके इंटरनेशनल नाम से एक होटल चलता है गिरफ्तार आरोपी हजियापुर के रहने वाले केशव सिंह का पुत्र प्रहलाद सिंह बताया जा रहा है इस मामले में आज पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 26.05.2024 को नगर थाना पर संजीत कुमार यादव पे० राजनारायण यादव सा0 करमैनी मोहब्बत थाना कुचायकोट के द्वारा एक आवेदन दिया गया जिसमे वादी द्वारा बताया गया कि प्रहलाद सिंह पे० केशव सिंह द्वारा मुझे कंबोडिया में सेफ्टी इंचार्ज के कार्य हेतू भेजा गया था। वहाँ के एजेंट द्वारा मुझे पाकिस्तान के एक व्यक्ति को सौंप दिया गया और बोला गया कि यह आपको कार्य के बारे मे बता देगा। वहाँ मुझसे online scheme का काम करवाया जाने लगा, दो चार दिन बाद कंपनी के बारे में पता चला कि यह कंपनी लोगो को गलत तरीके से फसाकर पैसा वसूलती है तो मैंने वह काम करने से इंकार कर दिया। फिर Dexi Gang कंपनी के कर्मचारी बोले कि तुम्हारे एजेंट को हमलोगों ने 2,000 डॉलर दिया है वह पैसा मिलेगा तब हमलोग तुम्हे यहां से जाने देगें। मुझे वहा भेजने के लिए प्रहलाद सिंह 1,40,000 रूपया लिए थे। जिस संर्दभ में नगर थाना कांड 386/24 दिनांक 26.05.2024 धारा 418/419/420/370 / 374 / 120 (बी) भा०द०वि० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में NIA टीम एवं नगर थाना टीम की संयुक्त छापेमारी में नगर थाना अंतर्गत हजियापुर से प्रहलाद कुमार सिंह पे० केशव सिंह (एम० के० ट्रेनिंग सेंटर के संचालक) सा० हजियापुर रामनरेश नगर वार्ड न0-26 थाना नगर जिला गोपालगंज को गिरफ्तार किया गया। एम०के० ट्रेनिंग सेन्टर के आड़ में प्रलहाद कुमार सिंह द्वारा विदेश भेजने के नाम पर पैसा लेकर मानव तस्करी किया जाता था। अब आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से अनुसंधान कर रही है। और इस रैकेट में कौन-कौन से लोग शामिल हैं तथा इसके और भी कई लोग शिकार हुए हैं इन सभी बिंदुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!