
महाराष्ट्र: छत्रपती संभाजी नगर (औरंगाबाद)
बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर भगवान बुद्ध जयंती यह पूरी दुनिया में मनाया जाता है. आज उनकी 2568वीं जयंती मनाई जा रही है.जिले के वडगांव कोल्हाटी परिसर में आनंद बुद्ध विहार की ओर से एक रैली का आयोजन किया गया. इस अवसर पर क्षेत्र के श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित थे। श्रद्धालुओं एवं वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में त्रिशरण पंचशील ध्वज फहराकर त्रिशरण पंचशील वंदना की गई।
ज्येष्ठ नागरिक कृष्णा साले, रमेश गायकवाड, विलास पठारे, संजय पठारे, समाज सेवक प्रकाश निकम, मगन निकम, संजय निकम ने इस जयंती समारोह की योजना अनुशासित तरीके से बनाई।