A2Z सभी खबर सभी जिले की

नगर नारायण बद्रीविशाल मंदिर पर मनाया नरसिंह प्राकट्य उत्सव,खंबा फाड़ प्रकट हुए भगवान नरसिंह किया, हिरणकश्यप का वध

मनासा।नृसिंह जयंती पर मंगलवार शाम 6 बजे से गांधी चौक स्थित नगर नायक बद्रीविशाल मंदिर पर नृसिंह प्राकट्य उत्सव देखने के लिए हजारों की संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी। गोधुली बैला में भगवान नृसिंह ने खंभा फाड़ प्रकट होकर हिरण्य कश्यप का वध किया। वध करते ही परिसर भगवान नृसिंह के जयकारों से गूंज उठा।भगवान नृसिंह की इस अनूठी लीला के मंचन को देखने के लिए नगर सहित अंचल से श्रद्धालु पहुंचे। पंडित शुभम उपाध्याय  द्वारा मंत्रोच्चार कर नृसिंह पात्र में भगवान के अंश का प्रवेश करवाया। उसके बाद हिरण्य कश्यप ने खंभ का भेदन किया। भक्तों ने भगवान नृसिंह को कंधों पर उठाकर मंदिर मे प्रवेश करवाया।भगवान नृसिंह का आक्रोशित रूप मंदिर की सीढियों से नीचे उतर जाता है तो वह साल अनिष्टकारी माना जाता है। पुनः भगवान की आक्रोशित आत्मा को शांत किया जाता है। नगर में यह परंपरा कई बरसों चली आ रही है। इसको देखने के लिए हजारों की संख्या मे भक्त आते हैं। आयोजन के अंत में भगवान नरसिंह की आरती की गई ।मंदिर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे व आशीर्वाद दर्शन लाभ लेकर प्रसादी ग्रहण की । सुरक्षा की व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!