
इण्डिया गठबंधन के रोड में आज आएंगें प्रमोद तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। इण्डिया गठबधन के सपा प्रत्याशी डा. एसपी सिंह पटेल के समर्थन में आज बुधवार को रामपुरखास में रोड शो होगा। रोड शो में राज्य सभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी शामिल होगें। रामपुर, धारूपुर, सांगीपुर राहाटीकर आदि स्थानों पर रोड शो होगा। इसके बाद सायं चार बजे राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी रानीगंज कैथौला बाजार में जनसभा को संबोधित करेगें। यह जानकारी मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने दी है।