A2Z सभी खबर सभी जिले की

किसान के खेत में बने बाड़े में हुई ये घटना तो मच गई अफरा-तफरी, पड़ोसी खेत मालिक पर लगाया आरोप, सूचना मिलते ही दौड़े आला अधिकारी, जानिये क्या है पूरा मामला, 

नीमच। नीमच के बरुखेड़ा में एक खेत के बाड़े में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात आग लग गई। इस हादसे में चार गायों की मौत हो गई, जबकि दो गाय झुलसने से गंभीर रूप से घायल हो गई, जिनका इलाज जारी है। घटना में बाड़े में रखा हुआ भूसा और सामान भी जलकर खाक हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिटी थाना क्षेत्र के गांव बरुखेड़ा के हाईवे पर गांव के मदन और जसवंत दो भाइयों का खेत है। जहां उन्होंने बाड़ा बनाकर पशुओं के खाने के लिए भूसा भरा हुआ था और यहीं पर पशुपालन के लिए 6 गायों को भी रखा था। आरोप है कि पड़ोसी खेत मालिक ने खेत की मेड़ पर गुरुवार रात को आग गई थी। जिसके बाद आग धीरे-धीरे पड़ोसी जसवंत और मदन के बाड़े तक पहुंच गई। जिससे वहां बंधी हुई 6 मेंसे 4 गायों की जलने से मौत हो गई। आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने मदन और जसवंत को दी। जिस पर वे मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को जानकारी दी गई।

2 घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू-
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वही पीड़ित की शिकायत पर घटना का आकलन करने शुक्रवार सुबह पटवारी और पशु चिकित्सा अधिकारी मौके पर पहुंचे। अब पंचनामा बनाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!