
खबर लिखे जाने तक यह पता चला है कि अल्तमश पुत्र मोहम्मद मुर्तुजा ग्राम भटौली मालिक पोस्ट घोसी जिला मऊ का रहने वाला है जिसका अस्थायी मकान पक्का बाघ न्यू हैदेर्गंज ठाकुर गंज में बना है गर्मियों की छुट्टी के लिए परिवार अपने अस्थायी निवास पहुंचा था जिसमे अल्तमश पुत्र मुर्तुजा जो की एक दिव्यांग है और कुछ बोल भी नहीं पाटा है आज दिनांक १३/०५/२०२४ दोपहर लगभग २:०० बजे युवक घर से निकला परिजन को लगा पड़ोस में ही गया होगा जब कुछ समय के बाद खाने का समय होने के बाद भी युवक घर नहीं लोटा तो परिजन यहाँ वहां तलाशने लगे परन्तु किसी प्रत्यक्षदर्शी द्वारा बताया गया कि युवक सड़क किनारे देखा गया परिवार जन जब पूछताछ किये तो पता चला युवक एक ई रिक्शा पर बैठा देखा गया था जब परिजन CCTV कैमरा खंगाले तो ई रिक्शा पर बैठ कर जाता हुआ दिखा पोखाबर मिलने तक पुलिस ई रिक्शा चालक से पूछताछ करके मोबाइल नंबर ले कर छोड़ दी.