A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

आगरा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट के लिए मतदान आज

आगरा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट के लिए मतदान आज

आगरा ब्रेकिंग

आगरा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट के लिए मतदान आज,

जिले में कुल 35.51 लाख मतदाता लोकसभा चुना में करेंगे मतदान,

आगरा लोकसभा में 17.57 लाख है मतदाता,

Related Articles

फतेहपुर सीकरी लोकसभा में 17.94 लाख है मतदाता,

आगरा लोकसभा से 11,फतेहपुर सीकरी से है 9 प्रत्याशी मैदान में,

3695 बूथों पर आगरा और फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में होगा मतदान,

18 हजार कर्मचारी सुबह 7 बजे से शाम छह तक कराएंगे बूथों पर मतदान,

कमिश्नरेट को 59 जोन, 365 सेक्टरों में बांटा गया,

424 क्रिटिकल बूथों पर पुलिस के साथ अर्धसैनिक बल, 88 क्यूआरटी टीम तैनात,

मतदान कर्मियों को अपने साथ ड्यूटी कार्ड रखना अनिवार्य,

मतदान केंद्र में मोबाइल, शस्त्र, इंक ले जाने पर रोक,

200 मीटर पहले ही रोक दिया जाएंगे वाहन,

44 थानों में 133 क्लस्टर मोबाइल, अर्धसैनिक बल रहेंगे तैनात,

पुलिस की 1-1 क्यूआरटी हर थाना क्षेत्र में रहेंगी तैनात,

पैरामिलिट्री की 32 कंपनी, पीएसी की 2 कंपनी, निरीक्षक-दरोगा 491, हेड कांस्टेबल कांस्टेबल 6778, होमगार्ड 6069 रहेंगे तैनात,

मतदान केंद्रों पर दो हजार पैरामेडिकल स्टाफ किया गया है तैनात,

ड्रोन समेत अन्य अत्याधुनिक उपकरण का भी प्रयोग किया जा रहा है,

डीएम और सीपी ने भय मुक्त और निष्पक्ष चुनाव कराने के साफ निर्देश किए है जारी,

सड़क से लेकर मतदान केंद्र तक सुरक्षा पुख्ता, हर तरफ फोर्स का मूवमेंट जारी,

माहौल खराब करने का प्रयास करने वालों से सख्ती से निपटने के कड़े निर्देश,

मतदान केंद्र पर चेकिंग के दौरान मतदाता से अभद्रता नहीं की जाए–सीपी,

चुनाव ड्यूटी कार्ड के रंग भी अलग हैं,

चुनाव ड्यूटी में लगे सभी सुरक्षा कर्मियों को ड्यूटी कार्ड वर्दी पर लगाकर रखना अनिवार्य।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!