A2Z सभी खबर सभी जिले कीमध्यप्रदेश

लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्यवाही,- अमानगंज नप अध्यक्ष सारिका खटीक रिश्वत लेते गिरफ्तार

हटा की भाजपा विधायक की पुत्री है नगर परिषद अमानगंज अध्यक्ष सारिका खटीक


किसी जनप्रतिनिधि के रिश्वत लेते पकड़े जाने का पहला मामला

(जावेद खान पन्ना):- मध्य प्रदेश में तमाम प्रयासों की बावजूद सरकारी कार्यालय में रिश्वत रुकने का नाम नहीं ले रही है लेकिन पन्ना में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें कोई जनप्रतिनिधि पहली बार रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ है पन्ना जिले की नगर परिषद अमानगंज की अध्यक्ष सारिका खटीक भुगतान के बदले में 30हज़ार की रिश्वत लेती हुई पकड़ी गई है


शिकायत के बाद सागर लोकायुक्त की टीम ने नगर पंचायत कार्यालय की उनके दफ्तर में ही कार्यवाही की शिकायतकर्ता राघवेंद्र राज मोदी ने बताया कि वह जब से अध्यक्ष बनी है लिफ्ट के भुगतान में प्रतिमाह पैसा ले रही थी और यह रकम बढाती जा रही तंग आकर मैंने सागर लोकायुक्त में शिकायत की और 30हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाया उन्होंने यह राशि अपने बैग में रख ली


शिकायतकर्ता राघवेंद्र राज मोदी ने बताया कि मैं लंबे समय से परेशान था पहले 5हजार फिर 7हजार अब ₹10हजार प्रतिमाह रिश्वत मांगी जा रही थी मेरा ट्रैक्टर और लिफ्ट नगर परिषद में लगा हुआ है अमानगंज नगर परिषद चार माह से भुगतान नहीं कर रही थी और सारिका खटीक ने प्रतिमाह 10हजार के हिसाब से ₹40हजार मांग रही और जब मैं देने में असमर्थ था तो उन्होंने भुगतान नहीं किया लिहाजा मैंने भ्रष्टाचार की शिकायत सागर लोककयुक्त में दर्ज कराई अब उन पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए वही राघवेंद्र राज मोदी आगे कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे हैं लोकायुक्त का कहना है कि शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी और हमने शिकायत का सत्यापन किया और इसके बाद ₹30हजार रिश्वत लेते नगर परिषद की अध्यक्ष सारिका खटीक को गिरफ्तार किया है- सागर लोकायुक्त की टी आई रोशनी जैन ने बताया कि हमें शिकायत मिली थी कि भुगतान के एवज में जनप्रतिनिधि पैसा मांग रहे हैं राघवेंद्र राज मोदी ने आकर सागर में शिकायत दर्ज कराई थी और हमने शिकायत का सत्यापन किया ऑडियो रिकॉर्डिंग कराई और मामला दर्ज किया इसके बाद हमारी टीम ट्रेप करने के लिए आई थी और हमने विधिवत नियम अनुसार कार्यवाही करते हुए नगर परिषद की अध्यक्ष सारिका खटीक को गिरफ्तार किया है और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है


रोशनी जैन ने कहा कि अब आगे उनके ऊपर क्या कार्यवाही होना है संबंधित विभाग कार्यवाही करेगा हम आज ही इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों और कलेक्टर को दे रहे हैं वही सारिका खटीक अपने आप को निर्दोष बता रही है कहा कि जब राघवेंद्र मोदी आए तो उन्होंने कुछ रुपए दिए मैंने बैग में रख लिए पारिवारिक मामला है था हमें नहीं लगता था यह हमें फंसा रहे हैं सारिका खटीक ऐसी बात कर रही थी जैसे कुछ हुआ ही न हो जबकि सच यह है कि उनके ऊपर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है और इसे आगे कार्रवाई के लिए प्रेषित किया जा रहा है वही सारिका खटीक इसमें राजनीतिक एंगल देख रही है

किसी जनप्रतिनिधि के रिश्वत लेते पकड़े जाने का यह पहला मामला है जिससे हड़कंप मच गया है

भाजपा विधायक की बेटी है सारिका
ज्ञात हो कि नगर परिषद अध्यक्ष सारिका खटीक भाजपा नेता है और उनकी मां उमा देवी खटीक दमोह जिले की हटा से विधायक है अभी कार्यवाही जारी है घटना के बाद भाजपा में राजनीतिक प्रतिदिनता की बात सामने आ रही है सारिका खटीक पर हुई कार्यवाही से जिले में हड़कंप मचा हुआ है

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!