
सतना। आम आदमी पार्टी पेयजल समस्या का निदान नहीं होने पर निगम कार्यालय का घेराव करेगी । कर्मचारियों द्वारा हनुमान नगर, नई बस्ती वार्ड क्रमांक 18 सोधिया मोहल्ला में प्रेशर के साथ निश्चित समय पर नियमित जलापूर्ति नहीं की जा रही है ।
पूर्व पार्षद एवं आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष महिन्द वर्धन पप्पू ने निगम आयुक्त से लिखित शिकायत में कहा है कि आपके निगम अन्तर्गत हनुमान नगर, नई बस्ती वार्ड क्रमांक 18 सोधिया मोहल्ला में अमृत जलावर्धन योजना के तहत पेयजल नल पाईप लाईन बिछाई गई है। स्थानीय रहवासियों ने उक्त नई पेयजल पाईप लाईन से जब से नल कनेक्शन लिया है, तब से आज तक मोहल्ले में प्रेशर के साथ नियमित व निश्चित समय पर जलापूर्ति ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों द्वारा नहीं की जा रही है। इस संबंध में पेयजल प्रभारी कार्यपालन यंत्री, जी को मौखिक रुप से समय-समय पर अवगत कराया गया एवं तत्कालीन आयुक्त एवं कलेक्टर को पेयजल समस्या को लेकर ज्ञापन भी सौपा जा चुका है, लेकिन आज तक उक्त मोहल्ले में पेयजल समस्या का निदान नहीं किया गया है।
पूर्व पार्षद ने कहा है कि मोटर पम्प चलाने के बावजूद पेयजल उपभोक्ताओं को नहीं मिल पाता है। पेयजल आपूर्ति में तैनात कर्मचारी बेहद लापरवाह है जिन्हे शीघ्र हटाकर अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाय।
पूर्व पार्षद ने कहा है कि हनुमान नगर, नई बस्ती वार्ड क्रमांक 18 सोधिया मोहल्ला में निश्चित समय मे प्रेशर के साथ नियमित जलापूर्ति शीघ्र प्रदाय किया जाए। पेयजल समस्या का शीघ्र निदान नहीं किया गया तो आम आदमी पार्टी आपके निगम कार्यालय का घेराव करेगी।