
35 वा रात्रिकालीन सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन कल होगा संपन्न
25 जोड़ें परिणय सूत्र में बंधेंगे
जिला ब्युरो गोपाल रावडिया (मारु(की रिपोर्ट
- धार जिले की सरदारपुर तहसील में पाटीदार समाज का दसई में सामूहिक विवाह जैसे आयोजन समाज में सामाजिक चेतना व समाज के प्रति युवाओं के सकारात्मक सोच का संदेश देता है इस संदेश को सार्थक रूप आगामी 28 अप्रैल को पाटीदार समाज युवा संगठन के तत्वधान में आयोजित होने वाले 35 वा रात्रिकालीन सामूहिक विवाह के आयोजन में सार्थक होता दिखाई दे रहा है । आयोजन को लेकर तैयारियां पूर्ण हुई 28 अप्रैल को आयोजित होने वाले सम्मेलन में 25 वर वधु परिणय सूत्र में बंध जाएंगे
आयोजन में सभी व्यवस्था पाटीदार समाज युवा संगठन के युवाओं के विभिन्न संगठनों द्वारा की जाएगी ।
साथ ही पाटीदार समाज पंच दसई द्वारा सभी पधारे हुए अतिथियों का स्वागत किया जाएगा ।
आयोजन को लेकर युवाओं में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है सभी तैयारियां पूर्ण हुई