
खाचरोद – बोहरा समाज के धर्म गुरु सैयदना मुफद्दल सैफ़ुद्दीन साहब के खाचरोद प्रवास की सूचना से बोहरा समाज मे हर्ष व्याप्त है | बोहरा समाज के धर्मगुरु 25 वर्षों के पश्चात खाचरोद नगर में दोबारा पधार रहे है पूर्व में 52 वे धर्मगुरु सैयदना बुरहानुद्दीन साहब 25 वर्ष पूर्व खाचरोद पधारे थे तब पूरा नगर धर्ममय हो गया था |सैयदना मुफद्दल सैफ़ुद्दीन साहब सम्भवतः गुरुवार को सुबह 6.30 पर अवंतिका एक्सप्रेस से पधारेंगे तथा 2 दिवसीय प्रवास कर समाज के अनेक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे | इस अवसर पर देश विदेश से हजारों धर्मावलंबीयो के नगर में पहुचने की संभावना है | प्रवास के पूर्व समाजजन में उत्साह देखा जा रहा है | क्षेत्र के पार्षद नारायण मण्डावलिया ने नगर वासियों से धर्मगुरु के प्रवास पर सहयोग की अपील की है |