
एक शाम उज्जैनी वीर मोमाजी के नाम विशाल भजन संध्या व महा प्रसादी का आयोजन किया गया।
पाली रोहट क्षेत्र के सवाईपुरा में एक शाम उज्जैनी वीर मोमाजी महराज के नाम विशाल भजन संध्या व 21 अप्रैल को महा प्रसादी का आयोजन किया गया महा प्रसादी में पाली विधायक भीमराज भाटी ने शिरकत कर मामा धणी से प्रदेश में सुख शांति व खुशहाली की कामना की भोपाजी मुकेश जी ने बताया कि अतिथियों का मामा जी मंदिर एवं समस्त गांव वासी सवाईपुरा द्वारा साफा वह माला पहनाकर स्वागत किया गया रात्रि को रमेश माली व सोहन माली द्वारा भजनों ने समां बांधा मामा जी के हाथी घोड़ो के सहयोगी अनुदास ,बजरंग सिंह, पर्वत सिंह ,सरवन सिंह, महाप्रसादी के लाभार्थी कानाराम पटेल भूरिया परिवार मुकनपुरा, सभा के लाभार्थी गोपाल सिंह चोटिला, हवन के लाभार्थी गोवर्धन सिंह राजपुरोहित, महा आरती के लाभार्थी छोटू राम प्रजापत, भामाशाह सम्मान के लाभार्थी गणपत सिंह, पत्रिका के लाभार्थी नेमाराम पटेल गोली गाजनगढ़, मदन सिंह, चेनाराम , बुधाराम ,हरिराम कांदली, मूलाराम ,खुमाराम ,अखंड ज्योत के लाभार्थी भागीरथ प्रजापत इस मौके पर गोपाराम पटेल, जेठाराम पटेल, मिश्रीलाल भोपाजी कोटवाल नेमा राम सेन भागेश्वर, राजाराम भूरिया मुकनपुरा, आयोजन करता समस्त गांव वासी सवाईपुरा












