
*बिजली विभाग का भ्रष्ट व दबंग कर्मी अब बन बैठा भू- माफिया*
अंबेडकरनगर
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
जिलाधिकारी के न्याय संगत उचित कार्रवाई करने के निर्देश देने के बाद भी सम्मनपुर पुलिस ने न्यायालय में विचाराधीन विवादित जमीन पर कब्जा करा दिया है। पीड़िता ने जिलाधिकारी समेत पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर प्रकरण की जांच कर दोषी व्यक्तियों और कर्मचारियों के विरुद्ध वैधानिक व दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है। पीड़िता करमराजी देवी पत्नी स्वर्गीय ध्रुब चंद्र पांडेय सम्मनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कहरा सुलेमपुर की रहने वाली है। महिला का आरोप है उसके व उसके पाटीदार इंद्रजीत पुत्र फूलचंद पांडेय के मध्य आबादी जमीन के बंटवारे के संबंध में न्यायालय में मामला विचाराधीन है।
उक्त विवादित भूमि में विपक्षी इंद्रजीत व उसके पुत्र गण शैलेंद्र पांडेय, वाचस्पति पांडेय द्वारा जबरन निर्माण कार्य करने का प्रयास किया जा रहा था। उक्त के संबंध में बीते 6 अप्रैल को ऑनलाइन शिकायती पत्र पीड़िता ने मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से किया था बाद में 8 अप्रैल को जिलाधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर जनता दर्शन में शिकायती पत्र दिया। जिसमें जिलाधिकारी के द्वारा सम्मनपुर प्रभारी निरीक्षक को जांच कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। आरोप है 18 अप्रैल की दोपहर करीब 11:00 बजे उक्त विपक्षी इंद्रजीत पांडे शैलेंद्र पांडे और वाचस्पति पांडे दर्जन सहयोगियों के साथ विवादित भूमि में जबरन निर्माण करने लगे। उस समय पीड़िता अकेली घर पर थी। जिसकी सूचना उसने अपने पुत्र दुर्गा प्रसाद से पीआरबी व स्थानीय थाने की पुलिस को जबरन निर्माण कार्य करने की सूचना दी। आरोप है पीआरबी की पुलिस व स्थानीय थाने की पुलिस आई जबरन उसके पुत्र दुर्गा प्रसाद पांडेय को थाने लेकर जाकर बैठा ली। इस दौरान स्थानीय थाने की पुलिस की सह से विपक्षी गणों ने विवादित भूमि में जबरन निर्माण कार्य संपन्न करवा लिया। विपक्षियों के दहशत से गांव का कोई व्यक्ति उसके सहयोग में नहीं आ सका। पीड़िता का यह भी आरोप है विपक्षियों के प्रभाव में आकर स्थानीय थाना प्रभारी द्वारा उसके पुत्र को गलत तरीके से शांति भंग में चालान कर दिया। पीड़िता ने विपक्षियों से जान माल का खतरा भी बताया है।
बिजली विभाग का दबंग TG2 वाचस्पति पाण्डेय एक बार फिर समाचार सुर्खियों आया है।
विधुत विभाग में कार्यरत कर्मी वाचस्पति पाण्डेय जो अपने भ्रष्टाचार से जाना जाता है।
पिछले दिनों कई समाचार पत्रों व शोशल मीडिया पर इनके भ्रष्टाचार के कारनामें उजागर हुये है। बिजली विभाग का भ्रष्ट व दबंग कर्मी अब भू माफिया बन बैठा है।
वही जब इस विषय में सम्मनपुर थाना प्रभारी राजेश सिंह से टेलीफोनिक वार्ता करने का प्रयास किया गया तो किसी कारण वश बात नही हो सकी।