Uncategorizedअन्य खबरेगढ़वाझारखंड

ब्रेकिंग न्यूज़ ,खलिहान में लगी आग, लगभग 500 बोझा गेहूं जलकर राख

मझिआंव से मझिआंव-बरडीहा प्रखंड क्षेत्र के जतरो बंजारी गांव में विशुनपुरा थाना निवासी अभय कुमार गुप्ता के खलिहान में गुरुवार दोपहर को अचानक आग लग गई। इससे उनके खलिहान में रखे लगभग 500 बोझा गेहूं, 20 बोझा सरसों, जलकर खाक हो गया।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा

मझिआंव से

मझिआंव-बरडीहा प्रखंड क्षेत्र के जतरो बंजारी गांव में विशुनपुरा थाना निवासी अभय कुमार गुप्ता के खलिहान में गुरुवार दोपहर को अचानक आग लग गई। इससे उनके खलिहान में रखे लगभग 500 बोझा गेहूं, 20 बोझा सरसों, जलकर खाक हो गया। आग की लपटें उठते देख आसपास के ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया। तब तक सभी फसलों के बोझा जल चुका था। आग लगने का कारण बिजली के पोल से चिंगारी गिरने से हो गई है।

Related Articles

अभय गुप्ता ने बताया कि आज ही सारे बोझा को बारह बजे के आस पास खलिहान में रखवाया गया था ताकि शाम को गाड़ी से कटवाते। लेकिन दोपहर डेढ़ बजे फोन से सूचना मिलने पर पहुंचें तो सारा फसल जलकर राख हो चुका था। वहीं गेहूं एवं सरसों जल जाने से बटाईदार सुरेश रजवार काफी दुखी है।

 

इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी विजय राम ने कहा कि अपने कर्मचारियों को जांच के लिए भेजेंगे और जांच प्रतिवेदन के बाद अग्रेत्तर कार्रवाई किया जाएगा।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!