
मंडला जिले के जनपद पंचायत मोहगांव अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चौगान की प्रसिद्ध देवी मढिया जो मंडला जिला ही नहीं बल्कि मध्यप्रदेश में प्रसिद्ध माने जाते हैं चौगान की प्रसिद्ध देवी मढिया में हर साल चैत्र नवरात्रि में जवारे बोए जाते हैं बताया जाता है चैत्र नवरात्रि में 18 जिले से श्रद्धालु आते और जवारे बो कर नो दिन तक पूर्ण भाव से सेवा करते हैं चौगान मढिया में लगभग बीस हजार की संख्या में जवारे बोए जाते हैं बता दें चौगान मढिया एक ऐसी मढिया है जो पूरे मध्यप्रदेश में प्रसिद्ध है