कुपोषण से बचने के साथ पालन के तरीकों में हुई दक्ष 4580 माताएं

सिद्धार्थ नगर।जिले के 458 को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़ी 4580 माताएं दक्ष की गई हैं। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण में कुपोषित मिले बच्चों को पोषण देने के बारे में माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य माताओं को बच्चों की देखभाल के साथ औपचारिक शिक्षा के लिए तैयार करना है। साथ ही उन्हें खुद को शिक्षित बनने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके लिए हर विद्यालय को पांच सौ रुपये प्रति कार्यक्रम के हिसाब से उपलब्ध कराए गए थे।
जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता अमित शुक्ल ने बताया कि हर माह के लिए विषय तय कर दिए गए हैं। मार्च में फल व सब्जियां से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम हुए। सितंबर में पशु-पक्षी पर्यावरण पर कार्यक्रम होगा। अक्तूबर में हमारे मददगार जैसे डॉक्टर, पुलिस, पोस्टमैन, बढ़ई, कुम्हार व लोहार आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी। नवंबर में यातायात के साधन, दिसंबर में त्योहार व पर्व, जनवरी में मौसम व ऋतु व फरवरी में जल के विभिन्न रूपों के बारे में बच्चों को जागरूक किया जाएगा।
बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि 458 विद्यालयों में आठ माह कार्यक्रम होने हैं। इसके लिए प्रति विद्यालय 500 रुपये प्रति कार्यक्रम आवंटित किया गया है। प्रधानाध्यापकों को माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम कराने का निर्देश दिया गया है।