http://हर्षोलास के साथ निकाली गई रामोत्सव धर्मयात्रा। मोहरसिंह...नोहर...जिला...हनुमानगढ़ राजस्थान। रामभक्तों द्वारा नोहर शहर में आज रामोत्स्व धर्मयात्रा हर्षोलास के साथ निकाली गई। शोभायात्रा बिहाणी स्टेडियम नोहर से शुरू होकर मुख्य बाजार से होते हुए प्राचीन शिव मंदिर पहुंची,इसी बीच परशुराम चौक पर नोहर नगरपालिका अध्यक्ष मोनिकाओम खटोतिया द्वारा धर्मयात्रा का स्वागत किया गया। रामोत्सव धर्मयात्रा कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते महंत योगी गोपालनाथ ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्शो का अनुसरण करने के लिए हर वर्ष कि भांति यह धर्म यात्रा निकाली गई हैं। महंत योगी गोपालनाथ ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम आदर्शो के अनुसरण में यह धर्मयात्रा शहर में बड़े शानदार तरीके से निकाली गई हैं। धर्मयात्रा में गोपालनाथ के साथ महंत पंचमनाथ व हठयोगी धर्मनाथ भी शामिल रहें।