
पीलीभीत। पीलीभीत के बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र में एक युवती सप्ताहभर से अपने प्रेमी के घर रह रही है। बिना निकाह साथ रहने की शिकायत पुलिस से की गई। युवती के परिजनों ने युवक और उसके घरवालों पर पुत्री को बंधक बनाने का आरोप लगाया है। हालांकि युवती और युवक दोनों बालिग हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एक गांव निवासी 19 वर्षीय युवती का प्रेम-प्रसंग पड़ोस में रहने वाले 23 वर्षीय युवक से चल रहा था। दोनों एक ही बिरादरी के हैं और निकाह करना चाहते हैं। युवक के घरवालों ने तो निकाह के लिए हामी भर दी, लेकिन युवती परिजन तैयार नहीं हुए। घरवालों के राजी न होने पर युवती एक सप्ताह पूर्व अपने प्रेमी के घर चली गई।
युवती के पिता ने युवती को घर वापस लाने का प्रयास किया। युवती ने पिता से अपने प्रेमी के साथ रहने और निकाह की बात भी कह दी। उधर, प्रेमी के घरवाले युवती को अपने घर में रख रहे। उधर, युवती के पिता ने रविवार को कोतवाली में तहरीर देकर युवक और उसके घरवालों पर पुत्री को अपने घर में बंधक बनाकर रखने का आरोप लगाया।
कोतवाल अशोक पाल ने बताया कि मामला संज्ञान में है। दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाया गया है। सच्चाई जानने के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।