
लालगंज प्रतापगढ़। सांगीपुर थाना क्षेत्र में विवाहिता की जहर खाने से इलाज के दौरान मौत हो गयी। विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को लेकर उसके पिता की तहरीर पर ससुरालीजनों के खिलाफ पुलिस ने दहेज हत्या का केस दर्ज किया है। इटौरा पहाड़पुर निवासी सुधीर तिवारी की पत्नी विभा 24 द्वारा बीते नौ अप्रैल को ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खा लेने की बात सामने आयी है। ससुरालीजन गंभीर स्थिति में विभा को पडोसी जिले गौरीगंज के असैदापुर अस्पताल ले गये। वहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने मृतका को लखनऊ रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान गुरूवार की सुबह विवाहिता की मौत हो गयी। मौत की सूचना परिवार में पहुंची तो कोहराम मच गया। पुलिस ने जानकारी मिलने पर शव का पंचनामा कराकर पीएम के लिए भेजवाया। इधर विभा की मौत को लेकर उसके पिता पवन मिश्र निवासी छोटा रामनाथपुर अमेठी ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि एक वर्ष पूर्व उसने अपनी पुत्री विभा की शादी इटौरा पहाड़पुर के रामअभिलाख तिवारी के पुत्र सुधीर तिवारी से किया था। मृतका के पिता के मुताबिक शादी के बाद ससुरालीजन दहेज के लिए उसकी लड़की को प्रताड़ित करने लगे। आरोप है कि दहेज को लेकर पति सुधीर तथा ससुर रामअभिलाख, देवर नीरज, चचिया ससुर रामप्रकाश तिवारी, रामचंद्र तिवारी तथा ओमप्रकाश की पत्नी व बेटी ने एकराय होकर जबरिया विभा को जहरीला पदार्थ खिला दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति समेत आरोपी ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। इधर मृतका के पति सुधीर का कहना है कि घटना के दिन उसकी पत्नी मायके जाने के लिए अपने पिता से जिद किया। पिता के न आने पर पत्नी विभा ने जहर खा लिया।