
सतना: मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा सीएम राइज़ स्कूल नागोद में मतदाताओं को जागरूक करने जागरूकता अभियान कार्यक्रम सम्पन्न किया गया । विकास खंड समन्वयक अरुण प्रताप सिंह ने कहा देश के सभी मतदाता अपने मौलिक अधिकार को जाने राष्ट्र हित के लिए मतदान करे बीएस डब्ल्यू एवं एम् एस डब्ल्यू के छात्र -छात्राओ तथा सामाजिक कार्यकर्ताओ से अपील की सभी अपने -अपने ग्राम में जागरूकता रैली निकले दीवाल लेखन शोशल मिडिया के माध्यम से जन जनतक लोकतंत्र के महापर्ब में मतदान कर भागीदार बने अंत में अरुण सिंह द्वारा सपथ दिलाया गया कार्यक्रम ये रहे उपस्थित परामर्शदाता सरोज गूजर ,दिब्यांसि सिंह, रीना वर्मा, आकृति पांडेय , प्रीती शर्मा, रेखा मिश्रा ,मुकेश लोधी ,सुयश सौरव विस्वकर्मा, अभिराज सिंह, पूनम शुक्ला, उपेंद्र साहू, बीरेंद्र सोनी, दिशा सोनी, प्रतिभा दुवेदी ,नीलम सिंह, कमला कपड़िया, भुवन कुशवाहा ,राकेश मिश्रा, शांति गुड़िया विमला संदीप शुक्ला ग्राम विकास समित के लोग एवं सामजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे