जिले में 4 लाख 39 हजार ‘मतदाता सूचना पत्र’ वितरित किये जायेंगे
प्रशासन का हर घर तक पहुंचने का प्रयास

समीर वानखेड़े चंद्रपुर महाराष्ट्र :
लोकसभा आम चुनाव की सरगर्मी खूब चढ़ी हुई है. 13 – चंद्रपुर लोकसभा क्षेत्र का चुनाव पहले चरण यानी 19 अप्रैल 2024 को होगा और जिला प्रशासन ने इस चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य रखा है. उसी के तहत प्रशासन की ओर से नागरिकों के घरों तक पहुंचकर ‘मतदाता सूचना पत्रक’ का वितरण किया जा रहा है। जिले के लिए 4 लाख 39 हजार ‘मतदाता सूचना पत्र’ उपलब्ध कराए गए हैं और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में उक्त पत्र पहुंचा दिया गया है.
इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर विनय गौड़ा जी.सी. उन्होंने हाल ही में समीक्षा की और सुझाव दिये. श्री। गौड़ा ने कहा, बी. एल ओ ‘मतदाता सूचना पत्र’ के माध्यम से लोगों तक पहुंचना चाहिए। उन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ने की संभावना है जहां मतदाता सूचना पत्रक वितरित किए गए हैं। मतदाता सूची में नाम होने से नागरिक निश्चिंत हैं। अतः ‘मतदाता सूचना पत्रक’ नियमित रूप से वितरित करें। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिये कि अधिकारी इस बात की जांच कर लें कि सूचना पत्र मतदाताओं तक पहुंचा है या नहीं.
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अनुसार ‘मतदाता सूचना पत्रों’ का आवंटन: चंद्रपुर जिले के लिए कुल 4 लाख 39 हजार ‘मतदाता सूचना पत्र’ उपलब्ध कराए गए हैं और इनमें से 4 लाख 35 हजार पत्र विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचा दिए गए हैं। इसमें राजुरा विधानसभा क्षेत्र में 73 हजार, चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में 86 हजार, बल्लारपुर विधानसभा क्षेत्र में 76 हजार, ब्रम्हपुरी में 65 हजार, चिमूर में 65 हजार और वरोरा विधानसभा क्षेत्र में 70 हजार लॉट दिए गए हैं। अब प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से बी.एल.ओ. “मतदाता सूचना पत्रक” घर-घर वितरित किये जा रहे हैं। प्रशासन ने जानकारी दी है कि शेष चार हजार मतदाता सूचना पर्चियां चंद्रपुर मुख्यालय में रिजर्व रखी गई हैं.