A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशमुरादाबाद
कांठ में जिला सहकारी बैंक पर भाकियू अराजनैतिक ने दिया धरना
बैंक द्वारा अधिक ब्याज लेने से गुस्साए किसान भूख हड़ताल पर बैठे * साढ़े सात घंटे चला धरना और भूख हड़ताल * अधिकारियों के द्वारा लिखित आश्वासन देने पर माने किसान


कांठ (मुरादाबाद, यूपी)
किसानों द्वारा लिए गए फसली ऋण पर उसने जिला सहकारी बैंक के द्वारा तीन के स्थान पर सात प्रतिशत ब्याज लेने से गुस्साए किसानों ने बैंक पर धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल की। यहां किसानों ने बैंक अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। साथ ही सात प्रतिशत ब्याज की योजना को खत्म करने की मांग उठाई।

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के बैनर तले किसान कांठ नगर में रियासत परिसर स्थित जिला सहकारी बैंक पहुंचे। यहां किसानों ने दिन के 11:00 बजे दरी बिछाकर धरना और भूख हड़ताल को शुरू किया। यहां धरना स्थल पर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के मंडल महासचिव जितेंद्र विश्नोई उर्फ जीतू के साथ तहसील अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इमरान, मीडिया प्रभारी गुड्डू घोसी, नयागांव ग्राम अध्यक्ष रईस अहमद एवं तहसील उपाध्यक्ष सुमन कुमार सोनू भूख हड़ताल पर बैठे। बैंक के बाहर करीब साढ़े सात घंटे तक किसानों का धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल चली।
इस बीच धरना स्थल पर पहुंचे कांठ के नायब तहसीलदार पीयूष कुमार और बैंक अधिकारियों द्वारा किसानों को दिए गए लिखित आश्वासन के बाद भाकियू अराजनैतिक ने धरने को खत्म किया। इस अवसर पर भाकियू अराजनीतिक के मंडल महासचिव जितेंद्र विश्नोई जीतू, जिला उपाध्यक्ष कुलवीर सिंह, जिला संगठन मंत्री डॉ. सुशील यादव, युवा जिलाध्यक्ष सुशील चौधरी, तहसील अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इमरान, नगर प्रभारी मोहम्मद वाजिद, रईस अहमद, विक्की चौधरी, शिवकुमार सिंह, तालिब, नितिन विश्नोई, प्रदीप वर्मा, पारूल चौहान आदि किसानों ने धरने में भाग लिया।

सात प्रतिशत ब्याज का आदेश: अजय
भाकियू अराजनैतिक के द्वारा जिला सहकारी बैंक पर किए गए धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल के मामले में जिला सहकारी बैंक कांठ के शाखा प्रबंधक अजय कुमार ने “वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज” से बातचीत में कहा कि किसानों से फसली ऋण पर सात प्रतिशत का ब्याज लेने फैंसला उनका अपना नहीं है। इस संबंध में प्रमुख सचिव का आदेश प्राप्त हुआ है। यह आदेश 15 जून से लागू भी हो गया है, जिसके आधार पर किसानों से तीन के स्थान पर सात प्रतिशत ब्याज लिया जा रहा है।
