
रिपोर्ट : नवीन शर्मा
पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला सोनू गुड़गांव में रहता था। सोनू बिल्डिंग निर्माण का काम करने वाले ठेकेदार ओम प्रकाश के पास मजदूरी करता था। इन दिनों ठेकेदार का काम क्यू ब्लॉक डीएलएफ फेज-2 में चल रहा था। आरोप है कि यहां लापरवाही से सोनू से काम कराया जा रहा था जिसकी काम करते वक्त तीसरी मंजिल से गिरने के कारण मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने सूचना देकर सोनू के परिजनों को मौके पर बुलाया और शव की पहचान कराई। पुलिस ने मृतक की मां शांति देवी की शिकायत पर ठेकेदार ओम प्रकाश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।