
लालगंज रायबरेली -लालगंज नगर पंचायत जिले की सबसे बड़ी व्यापारिक मंडी होने का तमगा तो लगा है पर यातायात व्यवस्था के मामले में अत्यंत ही निम्न स्तर का कोड भी लगा रखा है। नगर के विभिन्न चौराहों व मेन रोड पर आये दिन लगने वाले ट्रैफिक जाम से नागरिकों का जीना दुश्वार हो गया है। लखनऊ रेलवे क्रासिंग फाटक व रायबरेली रेलवे क्रासिंग फाटक पर यदि आम नागरिकों के साथ ही कोई इमरजेंसी एम्बुलेंस फंस जाती है तो इतने नाजुक पल में मरीज पर और गंभीर स्थिति उत्पन्न हो जाती हैं। शासन प्रशासन की भी तरफ से इसका कोई हल नहीं निकाला जा रहा है उल्टे इस कुव्यवस्था पर स्वयं की आंखें मूंद कर सीधे निकल जाते हैं। इतनी कड़ी धूप व लूक में घंटों खड़े होकर लोग गंभीर बीमारियों से ग्रसित होते चले जा रहे हैं।