A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेकटनीमध्यप्रदेश

ओवर लोड पत्थरो से भरे ट्रकों के निकलने से लोगों के जीवन पर मंडरा रहा खतरा

बड़वारा न्यूज
ओवर लोड पत्थरो से भरे ट्रकों के निकलने से लोगों के जीवन पर मंडरा रहा खतरा

शासन प्रशासन के द्वारा अनेकों बार पत्थरों से भरे ओवर लोड वाहनों पर सख्त वैधानिक कार्रवाई करने की बात कही जाती है किन्तु ये बातें मात्र दिखावा ही साबित हो रही हैं। बड़वारा में तहसील कार्यालय एवम पुलिस थाना भी है किंतु इसके बावजूद पत्थरों का कारोबार करने वाले दबंग लोगों पर स्थानीय प्रशासकीय अधिकारियों के द्वारा सख्त वैधानिक कारवाई नही किये जाने से इनके हौसले बढ़े हुए हैं इन लोगों को न ही कानून का ख़ौफ़ है न ही इन पर स्थानीय प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है।
बड़वारा के स्थानीय मिशन चौक से धड़ल्ले से ट्रक में ओवर लोड पत्थर से भरे हाइवा, ट्रक, ट्रेक्टर ओवर लोड पत्थर भरकर फर्राटे मारते निकलते हैं किंतु प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों को ये ओवर लोड वाहन नजर नही आते। कारोबारियों के द्वारा


हाइवा, ट्रक में पटरा लगाकर ओवर लोड पत्थर भरकर रिहायसी बस्ती के मध्य से वाहन निकाले जा रहे हैं जिससे सड़क में चलने वाले राहगीरों, पैदल चलने वाले लोगों व स्थानीय निवासियों के ऊपर ओवर लोड पत्थर गिरने पर कभी भी बड़ी दुखद घटना घटित हो सकती है ऐसा प्रतीत होता है कि प्रशासन को किसी गम्भीर घटना घटित होने की प्रतीक्षा है।
स्थानीय लोगों ने शासन प्रशासन से बड़वारा ग्राम के मध्य से निकलने वाले ओवर लोड पत्थरों से भरे वाहनों पर कार्रवाई किये जाने की मांग की है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!