
आज दिनांक 01 अप्रैल 2024 दिन सोमवार को मित्रा इमरजेंसी हॉस्पिटल प्राईवेट लिमिटेड कटहलबारी वीआईपी रोड एमएलएम कॉलेज के निकट सौजन्य से अस्पताल कैंपस में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया! यह कैम्प सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चला। जिसके तहत 318 लोगों का फ्री मेडिकल चेकअप किया गया इसके साथ इसीजी, ब्लड शुगर, दबा तथा अन्य अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, इको पे 50% की छूट दी गई! संस्था के निर्देशक अशोक पाण्डे एवम सुनील गुप्ता,एवम Manish Ranjan ने बताया कि हमारे हॉस्पिटल के द्वारा हर महीना में कम से कम दो बार फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाता है जिसके तहत सभी प्रकार के लोगों को सहायता मिल जाती है। हमारे कैंप में शहर के जाने माने डॉक्टर डाॅक्टर आरके गुप्ता, डाॅक्टर कुणाल कौशल, डाॅक्टर अदिति शर्मा, डाॅक्टर गौरव माथुर, , डॉक्टर मुरारी कुमार तथा डाॅक्टर मनीष कुमार ने अपना योगदान दिया! साथ ही संस्था के मैनेजर केशव कुमार ने बताया कि गर्भवती महिला के लाने व ले जाने के लिए मुफ्त एम्बुलेंस की भी सुविधा दी जा रही है। जब कभी इमरजेंसी जो दिन हो रात तुरंत संपर्क करे 9472508214 , 9470890713 यहां गरीब मरीज के लिए विशेष सुविधा हमारे अस्पताल द्वारा किया गया है !