कटनी। शराब के अवैध कारोबार में लिप्त आरोपियों कि धरपकड़ के लिए पुलिस के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। लोकसभा चुनाव में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से बाकल पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में लिप्त एक व्यक्ति के ठिकाने पर छापा मार कार्यवाही करते हुए घर के पीछे बाड़ी में छिपाकर रखी गई भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है।
कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए वाकल थाना प्रभारी अनिल यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के पालन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी स्लीमनाबाद के मार्गदर्शन में मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए थाना बाकल द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी कल्याण सिंह निवासी कछार गांव के कब्जे से कुल 420 पाव देसी प्लेन मदिरा कुल 75 लीटर शराब कीमती 30 हजार रुपए की जप्त की गई। आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।