थाना सरसींवा में अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध कार्यवाही कर भेजा गया जेल

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं SDOP महोदय बिलाईगढ़ के मार्गदर्शन पर अवैध शराब, जुआ, सट्टा, जैसे थाना क्षेत्रो में होने वाली अवैधानिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, इसी तारताम्या में थाना प्रभारी सउनि टीकाराम खटकर के दिशा निर्देश में दिनांक 30/03/2024 को मुखबिर सुचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपी -भूगेश्वर बंजारे पिता हुलेश बंजारे उम्र 25साल ग्राम सरसींवा के पास से एक सफ़ेद रंग की प्लास्टिक बोरी के अंदर भरा 40 नग देशी प्लेन शराब 180एमएल भरी हुईं कुल जुमला 7लीटर 200एमएल कीमती 3200रुपये एवं आरोपिया कुसुम रत्नाकर पति शिवचरण रत्नाकर उम्र 33साल ग्राम जोगेसरा थाना सरसींवा जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के पास से एक सफ़ेद एवं एक पीला रंग के पाँच पाँच लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरिकेन के अंदर 10 लीटर हाथ भट्टी का कच्ची महुआ शराब भरी हुईं कीमती 2000रूपये को समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया तथा आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गिरफ्तारी की सुचना आरोपियों के परिजन को देकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया हैं,
उक्त मामले के आरोपियों के धरपकड़ एवं विवेचना कार्यवाही सरसींवा थाना प्रभारी टीकाराम खटकर के दिशा निर्देश में सावित्री कोराम, प्र. आ. भीखम सिदार, अनिल जायसवाल, कन्हैया खुटे, सोनसाय यादव, आरक्षक कुंजबिहारी निराला, गौरीशंकर भारद्वाज, एवं समस्त थाना स्टाप का विशेष योगदान रहा हैं |