
शाला मे प्रवेश उत्सव मनाने हेतु जेएसके वनवारी में बैठक
गाडरवारा l विगत दिवस शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनवारी में शिक्षकों की बैठक आयोजित की गई | जिसमें प्रवेश उत्सव, में नवीन प्रवेशी विद्यार्थियों का तिलक लगाकर पुष्प माला पहनाकर स्वागत करना, SMC की बैठकर का आयोजन, कक्षा 9वी एवं 11वी के छात्र-छात्राओं की कक्षा उन्नति विद्यालय में 3 अप्रैल से 13 अप्रैल तक छात्र-छात्राओं के माता-पिता को बुलाकर छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक प्रगति एवं अन्य उपलब्धियां से अवगत कराना, अंक सूची वितरण करना, ब्रिज कोर्स का सफल संचालन हेतु कार्य योजना तैयार करना , बेसलाइन टेस्ट लेना एवं ऑनलाइन फीडिंग करने, अप्रैल माह का सिलेबस विषयवार ,कक्षावार कोर्स पूर्ण करने, शाला के निर्धारित समय 10:30 से 5:00 तक संस्था में उपस्थित रहकर शैक्षिक एवं सहशैक्षणिक गतिविधियों में सहभागिता देनाआदि एवं चुनाव आचार संहिता को दृष्टिगत रखते हुए| विभिन्न निर्देश प्राचार्य आनंद कुमार चौकसे एवं जनशिक्षक दीपक स्थापक द्वारा दिए गए l