मारने की धमकी देने व आत्महत्या के लिए उकसाने वाला गिरफ्तार

बलौदाबाजार – पिछले वर्ष होली के दौरान मारपीट कर रहे युवकों को समझाईश देने पहुंचे एक युवक को झगड़ा करने वाले व्यक्ति द्वारा स्वयं के साथ मारपीट करने का आरोप लगाकर लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा। जिससे परेशान होकर पीड़ित युवक ने आत्महत्या कर लिया। जांच के दौरान मृतक की जेब से पत्र भी बरामद हुआ था। जिसके पश्चात आरोप झगड़ालू युवक के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। घटना के बाद से आरोपी फरार था जिसे ग्राम कौडुटोला थाना अंबागढ़ चौकी जिला मोहला मानपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बिठोबा मारगाय पिता रामलाल मारगाय 42 वर्ष ग्राम कौडुटोला थाना अंबागढ चौकी जिला मोहला मानपुर का 9 मार्च 2023 को होली पर्व में डीजे बजाने के नाम लेकर लड़ाई हुआ था। जिसमें टुमेश्वर ने बीचबचाव किया था। जिसके बाद से आरोपी बिठोबा मृतक टुमेश्वर साहू को अपने साथ मारपीट करने का आरोप लगाकर मोबाइल से बार-बार जान से मारने की धमकी देकर प्रताड़ित करता था। जिससे परेशान होकर टुमेश्वर ने 11 दिसम्बर 2023 की रात को जहर सेवन व फांसी
लगाकर आत्महत्या कर लिया। आत्महत्या करने के पहले मृतक के द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट पुलिस को प्राप्त हुआ था।
सुसाइड नोट परीक्षण हस्तलिपि विशेषज्ञ से कराने पर मृतक के द्वारा लिखा पाया गया। मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक द्वारा आर्गेनोफास्फोरस कीटनाशक का सेवन करने के साथ ही फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात सामने आयी। जिसके पश्चात आरोपी के खिलाफ मामले में धारा 306 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। जिसके बाद से आरोपी फरार था.
जिसे 21 मार्च 2024 को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में सउनि गांधी बंजारे, प्र.आर. संतराम बंजारे, आरक्षक मोहन मेश्राम, उकेश्वरी साहू द्वारा किया गया।